Connect with us

मिर्ज़ापुर

अलविदा तनाव’ शिविर में गूंजी आध्यात्मिकता, ‘अलौकिक जन्म उत्सव’ से मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु

Published

on

मिर्जापुर। GIC मिर्जापुर के मैदान में चल रहे ‘अलविदा तनाव’ शिविर के सातवें दिन का आयोजन बेहद अलौकिक और दिव्य ऊर्जा से परिपूर्ण रहा। इस विशेष अवसर पर ‘अलौकिक जन्म उत्सव’ मनाया गया, जिसमें मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारी पूनम दीदी ने प्रजापिता ब्रह्मा, यानी लेखराज कृपलानी के जीवन में आए अद्भुत परिवर्तन की प्रेरणादायक कथा सुनाई।

शिव बाबा का दिव्य संदेश और प्रजापिता ब्रह्मा की यात्रा

ब्रह्माकुमारी पूनम दीदी ने बताया कि गीता के महान उपदेशों के अनुरूप परमात्मा ने एक साधारण तन में प्रवेश किया और लेखराज कृपलानी को अपने दिव्य स्वरूप का साक्षात्कार कराया। उन्होंने बताया कि परमात्मा ने उन्हें कलियुगी पतित संसार के विनाश और सतयुगी देवी-देवताओं की स्थापना का दिव्य संदेश दिया। जब दादा (लेखराज कृपलानी) ने अपने इस अनुभव को लोगों से साझा किया, तो प्रारंभ में उन्होंने अविश्वास और उपहास का सामना किया, लेकिन शीघ्र ही उनके जीवन में आए अलौकिक परिवर्तन को देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए।

Advertisement

उनके शरीर के माध्यम से कई लोगों को अपने-अपने इष्ट देवी-देवताओं के दर्शन होने लगे और यह दिव्य अनुभूति समाज में फैल गई। शिव बाबा ने उन्हें ‘प्रजापिता ब्रह्मा’ का नाम दिया और ‘प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय’ की स्थापना करवाई।

संगीत और नृत्य से गूंजा कार्यक्रम स्थल

शिविर के सातवें दिन की भव्यता को और बढ़ाने के लिए ब्र. कु. प्रदीप ने अपने मधुर भजनों से माहौल को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया, वहीं नन्ही परी अनामी के दिव्य नृत्य ने उपस्थित जनसमुदाय को उमंग और उत्साह से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान सतयुग के प्रथम राजकुमार कृष्ण और राजकुमारी राधा (जो आगे चलकर लक्ष्मी-नारायण बनते हैं) के सानिध्य में शिविर के प्रतिभागियों को अपने अलौकिक जन्म उत्सव को मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

इस दौरान पूरा वातावरण दैवीय स्पंदनों से भर उठा, जिससे उपस्थित श्रद्धालु एक अलौकिक आनंद की अनुभूति करने लगे।

Advertisement

विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम का शुभारंभ नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्र, होमगार्ड जिला कमांडेंट वी. के. सिंह, ओ. पी. गुप्ता (क्षेत्रीय प्रबंधक, आर्यावर्त बैंक), विजय पांडेय (आईटी हेड, OBT) और बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील दुबे व विमला शंकर दुबे ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस पावन आयोजन का संचालन ब्रह्माकुमारी प्रदीप ने किया, जिन्होंने अपनी ओजस्वी वाणी से पूरे कार्यक्रम को दिव्यता प्रदान की।

अलौकिक वातावरण से सजी आध्यात्मिक अनुभूति

शिविर में उपस्थित साधकों और श्रद्धालुओं ने इस अद्भुत कार्यक्रम के दौरान एक दिव्य, आध्यात्मिक और सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत माहौल का अनुभव किया। यह आयोजन न केवल तनाव मुक्त जीवन जीने की प्रेरणा देता है, बल्कि आत्मा और परमात्मा के बीच के दिव्य संबंधों को भी उजागर करता है।

Advertisement

GIC मिर्जापुर का यह सातवां दिवस ‘अलौकिक जन्म उत्सव’ की पवित्रता और दिव्यता से भरा रहा, जो सभी के हृदय को आध्यात्मिक आनंद से भरने में सफल रहा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa