दुर्घटना
अलग-अलग सड़क हादसों में दो मजदूरों की मौत, परिजनों में कोहराम

वाराणसी। शनिवार को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो मजदूरों की जान चली गई। एक मामला लोहता थाना क्षेत्र का है, जबकि दूसरा चौबेपुर इलाके का। दोनों ही घटनाओं के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
लोहता : बस की चपेट में आने से मजदूर की मौत
लोहता थाना क्षेत्र के चुरामनपुर तिराहे के पास शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। देवरिया निवासी और वर्तमान में भिटारी क्षेत्र में रहकर मजदूरी करने वाले राकेश कुमार विश्वकर्मा (40) किसी काम से चुरामनपुर आए थे। सड़क पार करते समय चांदपुर से रोहनिया की ओर जा रही बस की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। थानाध्यक्ष निकिता सिंह ने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है और अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पत्नी पुष्पा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
चौबेपुर : चारपहिया वाहन ने ली साइकिल सवार की जान
चौबेपुर थाना क्षेत्र के बर्थरा कलां में शुक्रवार शाम चारपहिया वाहन की टक्कर से साइकिल सवार मजदूर हंसराज राम की मौत हो गई। बर्थरा गांव निवासी हंसराज मजदूरी कर साइकिल से घर लौट रहे थे।
जैसे ही वह बर्थरा कलां टावर के पास पहुंचे, विपरीत दिशा से तेज गति व लापरवाही से आ रहे वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उन्हें नरपतपुर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक के बेटे राहुल कुमार की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।