Connect with us

वाराणसी

अलईपुरा में लॉटरी जुए का बढ़ता जाल, युवाओं का भविष्य संकट में

Published

on

स्थानीय लोगों ने पुलिस की भूमिका पर उठाए सवाल

वाराणसी । जैतपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित अलईपुरा इलाके में लॉटरी के नाम पर अवैध जुए का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है। सिटी स्टेशन के ठीक सामने, राधा कृष्ण मंदिर के पीछे स्थित एक निजी मकान में यह अवैध गतिविधि खुलेआम संचालित हो रही है, जिस पर स्थानीय पुलिस की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस अवैध कारोबार को असलहे की तस्करी में संलिप्त कुछ लोग चला रहे हैं और पुलिस विभाग की मिलीभगत से उनका मनोबल बढ़ता जा रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस लॉटरी जुए की चपेट में आकर कई युवा बर्बादी की कगार पर पहुंच चुके हैं। जुए में हार-जीत के कारण आए दिन पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव की घटनाएं सामने आ रही हैं। कुछ मामलों में तो युवाओं द्वारा आत्महत्या तक कर लेने की बातें सामने आई हैं।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि कई बार इस अवैध गतिविधि की जानकारी सबूतों के साथ थाना प्रभारी को दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि पुलिस की अनदेखी के कारण सट्टा माफिया खुलेआम अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।

Advertisement

क्षेत्रीय जनता ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि इस जुए के नेटवर्क पर शीघ्र कार्रवाई की जाए और क्षेत्र को इस अवैध जुए के जाल से मुक्त किया जाए, ताकि युवा पीढ़ी को बर्बादी से बचाया जा सके।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa