चन्दौली
अर्धनिर्मित रास्ते से ग्रामीणों की बढ़ीं मुश्किलें, बड़ी घटना की आशंका
चंदौली। सकलडीहा कस्बे से बरठीं स्टेशन जाने वाले मार्ग का निर्माण अधूरा होने के कारण ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लोगों को आशंका है कि कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
जानकारी के अनुसार, विगत कई वर्षों से बरठीं ग्रामसभा से पूर्व तेनुवट ग्रामसभा के अंतर्गत आने वाले इस मार्ग पर जलजमाव की समस्या बनी रहती थी। इसके समाधान के लिए ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों और प्रिंट मीडिया के माध्यम से उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई थी। शासन के निर्देश पर उक्त स्थल पर सीसी रोड (कांक्रीट मार्ग) के निर्माण कार्य की शुरुआत की गई थी।
हालांकि, सीसी रोड का निर्माण इतनी संकरी कर दी गई कि अब इस मार्ग से दो वाहनों का एक साथ गुजरना मुश्किल हो गया है। यदि इस मार्ग पर कोई भारी वाहन आ जाए, तो दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। साथ ही, रोड निर्माण के बाद दोनों ओर गड्ढों की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि मार्ग के बाद नाली निर्माण का कार्य अभी शेष है। लेकिन ग्रामीणों को आशंका है कि यदि नाली का निर्माण सड़क से सटाकर किया गया, तो दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहेगी। क्योंकि जब कभी दो वाहन आमने-सामने से गुजरेंगे, तो एक वाहन का पहिया नाली पर जा सकता है, जिससे दुर्घटना हो सकती है।
इस संबंध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि वे इस मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दें कि रास्ते का चौड़ीकरण किया जाए और नाली को सड़क से कुछ दूरी पर स्थापित किया जाए। इससे मार्ग सुरक्षित हो सकेगा और लोगों की जान-माल की रक्षा सुनिश्चित हो सकेगी।
