गाजीपुर
अराजक तत्वों ने तोड़ा विद्यालय के दिव्यांग शौचालय का दरवाजा
गाजीपुर। शिक्षा क्षेत्र सादात, थाना बहरियाबाद के अंतर्गत ग्राम सभा खाजेपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में अराजक तत्वों द्वारा दिव्यांग छात्रों के लिए बनाए गए शौचालय का दरवाजा तोड़ दिया गया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक विमलेश यादव ने बताया कि विद्यालय में इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएँ हो चुकी हैं।
प्रधानाध्यापक के अनुसार, हर बार घटना की सूचना संबंधित थाने में दी जाती है, लेकिन कुछ ही दिनों बाद पुनः असामाजिक तत्व विद्यालय में नुकसान पहुँचाने की हरकत कर देते हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय के बंद होने के बाद परिसर की देखरेख न होने के कारण अराजक तत्वों को ऐसे कृत्य करने का अवसर मिल जाता है।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, विद्यालय परिसर में चौकीदार की नियुक्ति की मांग की है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
