वाराणसी
अराजकतत्वों ने राजेश यादव की गुमटी फूंकी, हजारों की क्षति

जौनपुर। थानागद्दी क्षेत्र के शिवरामपुर गांव में बीती रात एक पान और किराना की गुमटी में अराजक तत्वों ने आग लगा दी। इससे गुमटी में रखा करीब 50 हजार रुपये का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
जानकारी के अनुसार, राजेश यादव ने गांव के बाहर थानागद्दी – मोड़ेला मुख्य मार्ग पर पान व किराना की गुमटी रखा था। रविवार की रात अचानक उसकी गुमटी में आग लग गई। लपटें देखकर ग्रामीण व दुकानदार मौके पर पहुंचे तो किसी तरह से पानी की व्यवस्था कर आग बुझाई गई, लेकिन तब तक गुमटी में रखा पान व परचून का सामान जलकर राख हो गया था। पीड़ित दुकानदार राजेश ने आरोप लगाया कि अराजक तत्वों के पेट्रोल डालकर आग लगाने से 50 हजार का सामान व फर्नीचर जल गया है।
Continue Reading