राज्य-राजधानी
अरविंद केजरीवाल फिर पहुंचे तिहाड़, सरेंडर करने से पहले माता-पिता और भगवान का लिया आशीर्वाद

दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार दोपहर तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया। सरेंडर करने से पहले उन्होंने अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया। इसके बाद कनॉट प्लेस स्थित हनुमान जी के मंदिर जाकर दर्शन-पूजन किया और फिर राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। तत्पश्चात पार्टी कार्यालय जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने तिहाड़ जेल जाकर सरेंडर कर दिया।
घर से बाहर निकलते ही केजरीवाल ने मीडिया कर्मियों के माध्यम से कहा कि, आप सब लोग अपना ख़्याल रखना। जेल में मुझे आप सबकी चिंता रहेगी। आप खुश रहेंगे तो जेल में आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा। जय हिन्द!
अरविंद केजरीवाल जेल नंबर 1 से तिहाड़ जेल के अंदर पहुंचे। केजरीवाल के तिहाड़ जेल में दाखिल होते ही, सबसे पहले उनका मेडिकल चेक अप किया गया। मेडिकल फॉर्मेलिटी पूरी करने के बाद उन्हें जेल परिसर के बैरक में शिफ्ट कर दिया गया।