वाराणसी
अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को, प्रधानमंत्री शामिल होंगे
देशभर से प्रमुख साधु-संतों और जानी मानी हस्तियों को भी आमंत्रित किया जाएगा
विभिन्न राजनीतिक दलों के अतिथियों को भी आमंत्रित किया जाएगा
नई दिल्ली। अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा, इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे होगा। रामजन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट के सदस्यों ने आज शाम प्रधानमंत्री से मुलाक़ात कर उन्हे कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया था, जिसे उन्होने स्वीकार कर लिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है, अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे। उन्होने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है, जय सियाराम। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के चंपक राय ने हाल ही में कहा था कि प्राण प्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री के अलावा देशभर से प्रमुख साधु-संत और जानी-मानी हस्तियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। विभिन्न राजनीतिक दलों के अतिथियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। ट्रस्ट ने समारोह के लिए 136 सनातन परंपराओं के 25,000 से अधिक हिंदू धार्मिक नेताओं को आमंत्रित करने की योजना बनाई है।
Continue Reading
