वाराणसी
अम्बेडकर पोस्टर फाड़ने से भड़की भीम आर्मी, पुलिस की मध्यस्थता से टली टकराव की स्थिति

वाराणसी। जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के रैमला गांव स्थित तिराहे पर रविवार रात एक संवेदनशील मामला सामने आया। भीम आर्मी समर्थकों द्वारा लगाए गए बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के फोटोयुक्त बैनर को अज्ञात शरारती तत्वों ने फाड़ दिया, जिससे गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
ग्राम पंचायत रैमला के पास बलुआ घाट-आशापुर मार्ग पर चंद्रशेखर माली की दुकान की दीवार पर यह बैनर लगाया गया था। इस बैनर में डॉ. अम्बेडकर के साथ भीम आर्मी पार्टी के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं की तस्वीरें भी थीं। सोमवार सुबह बैनर के क्षतिग्रस्त होने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और अम्बेडकरवादी संगठन के लोग मौके पर जुट गए और विरोध दर्ज कराने लगे।
सूचना मिलते ही चौबेपुर थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा और चौकी प्रभारी लल्लन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और नाराज लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम पंचायत धोबही निवासी शैलेंद्र कुमार पुत्र प्यारेलाल ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ लिखित तहरीर दी। पुलिस ने जांच का आश्वासन देते हुए बैनर को दोबारा उसी स्थान पर लगवाया, जिससे भीड़ शांत हो गई।
घटना को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर की। मौके पर भीम आर्मी के क्षेत्रीय नेता डॉ. प्रमोद कुमार, सुरेश कुमार भारती, अवनीश कुमार, सुजीत कुमार, डॉ. दिलीप कुमार और वीरेंद्र बहादुर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।