मनोरंजन
अमेरिका में कॉन्सर्ट के दौरान बादशाह ने ट्रम्प पर कसा तंज
नई दिल्ली। सिंगर-रैपर बादशाह इन दिनों अपने ‘अनफिनिश्ड यूएसए टूर’ पर हैं। न्यू जर्सी में हुए हालिया कॉन्सर्ट में उन्होंने गाने के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम जोड़कर दर्शकों को चौंका दिया। फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ का हिट गाना ‘तारीफां’ गाते समय बादशाह ने इसके बोल बदलकर कहा ‘किन्नी टैरिफ चाहिदिये ट्रंप को’। दर्शकों ने उनके इस अंदाज पर तालियां बजाकर खूब सराहा। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के टैरिफ फैसलों को लेकर चल रही बहस के बीच बादशाह (Badshah) का यह मजाकिया अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
इसके साथ ही बादशाह जल्द ही आर्यन खान की निर्देशित डेब्यू सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में नजर आने वाले हैं। वहीं उनका हालिया एल्बम ‘एक था राजा’ भी लगातार लोकप्रिय हो रहा है।
Continue Reading
