राष्ट्रीय
अमेरिका की नई धमकी: ट्रंप-पुतिन बातचीत फेल हुई तो भारत पर बढ़ सकते हैं टैरिफ

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच शुक्रवार को अलास्का में होने वाली अहम मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं। इस बीच अमेरिका ने इस मुलाकात को भारत और टैरिफ वॉर से जोड़ दिया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस से तेल और हथियार खरीदने पर भारत पर मौजूदा 25 फीसदी टैरिफ के अलावा 25 फीसदी जुर्माना लगाने की धमकी दी है। यह नया टैरिफ 27 अगस्त से लागू हो सकता है। इस कदम के बाद अमेरिका की तरफ से सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों की सूची में भारत भी शामिल हो जाएगा।

स्कॉट बेसेंट
अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने स्पष्ट किया है कि अगर ट्रंप और पुतिन के बीच बातचीत फेल होती है तो अमेरिका भारत पर और अधिक टैरिफ लगा सकता है। यह स्थिति वैश्विक व्यापार और भारत-अमेरिका आर्थिक संबंधों के लिए चिंता का विषय बन सकती है।