Connect with us

पूर्वांचल

अमृतसर-कटिहार-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 22 एवं 27 अक्टूबर को अमृतसर से होगा

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

गोरखपुर: रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहार में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 04680/04679 अमृतसर-कटिहार-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 22 एवं 27 अक्टूबर, 2022 को अमृतसर से एवं 23 एवं 28 अक्टूबर, 2022 को कटिहार से 02 फेरों के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
04680 अमृतसर-कटिहार पूजा विशेष गाड़ी 27 एवं 27 अक्टूबर, 2022 को अमृतसर से 08.10 बजे प्रस्थान कर जलन्धर सिटी से 09.30 बजे, फगवाड़ा से 09.52 बजे, लुधियाना से 10.45 बजे, सरहिन्द से 11.32 बजे, अम्बाला कैंट से 23.35 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 13.27 बजे, सहारनपुर से 14.10 बजे, मुरादाबाद से 18.10 बजे, बरेली से 19.47 बजे, सीतापुर से 23.25 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 02.12 बजे, बस्ती से 03.30 बजे, गोरखपुर से 04.55 बजे, छपरा से 08.10 बजे, हाजीपुर से 09.35 बजे, मुजफ्फरपुर से 10.25 बजे, समस्तीपुर से 11.25 बजे, बरौनी से 12.40 बजे, खगड़िया से 13.42 बजे, मानसी से 14.00 बजे तथा नवगछिया से 15.02 बजे छूटकर कटिहार 16.30 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा 04679 कटिहार-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी 23 एवं 28 अक्टूबर, 2022 को कटिहार से 20.00 बजे प्रस्थान कर नवगछिया से 20.50 बजे, मानसी से 21.50 बजे, खगड़िया से 22.05 बजे, बरौनी से 23.20 बजे, दूसरे दिन समस्तीपुर से 00.25 बजे, मुजफ्फरपुर से 01.30 बजे, हाजीपुर से 02.25 बजे, छपरा से 04.05 बजे, गोरखपुर से 07.20 बजे, बस्ती से 08.22 बजे, गोण्डा से 09.55 बजे, सीतापुर से 12.55 बजे, बरेली से 16.32 बजे, मुरादाबाद से 18.15 बजे, सहारनपुर से 21.55 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 22.27 बजे, अम्बाला कैंट से 23.35 बजे, तीसरे दिन सरहिन्द से 00.27 बजे, लुधियाना से 01.30 बजे, फगवाड़ा से 02.07 तथा जलन्धर सिटी 02.40 छूटकर अमृतसर 04.30 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 09, शयनयान श्रेणी के 11, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर. 02 कोच सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page