पूर्वांचल
अमित शाह के बयान पर अखिलेश ने ली चुटकी, बोले- ’12वीं के बाद करा रहे हैं इंटर, शुक्रर है..’
गोरखपुर| उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में आज पांचवें चरण के लिए मतदान जारी है। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चिल्लूपार विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी विनय शंकर तिवारी के लिए जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अमित शाह के बयान पर चुटकी ली। अखिलेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि जो बारहवीं के बाद इंटर करेंगे, उन्हें हम लैटपटॉप देंगे। शुक्र है उन्होंने यह नहीं कहा कि बारहवीं के बाद जो दसवीं में पढ़ने जाएंगे उन्हें हम लैपटॉप देंगे।
आपको बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कुछ दिन पहले एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में अमित शाह एक जनसबा को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘अगर भाजपा सरकार आएगी तो 12वीं पास करने के बाद इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों को लैपटॉप मिलेगा।’ शाह के इस बयान को लेकर बीजेपी की खूब किरकिरी हुई। वहीं, अब अखिलेश यादव ने उनके इस बयान पर चुटकी ली है।
अखिलेश ने कहा कि उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि जो बारहवीं के बाद इंटर करेंगे, उन्हें हम लैटपटॉप देंगे। शुक्र है उन्होंने यह नहीं कहा कि बारहवीं के बाद जो दसवीं में पढ़ने जाएंगे उन्हें हम लैपटॉप देंगे। कैसे लोग हैं, क्या बोल रहे हैं? पांच चरणों के मतदान के बाद लोगों ने मन बना लिया है कि इस बार बाबा को गोरखपुर मठ में भेज देंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज जब हम बीजेपी से लड़ रहे है तब हमें वो फैसले याद करने पड़ेंगे, जिन्होंने देश और प्रदेश को पीछे लेजाने का काम किया है। कहा था कि नोटबंदी से कालाधन और भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा। आधी रात को जीएसटी लागू कर दी और कहा फायदा होगा लेकिन उद्योग बर्बाद हो गए।
इस दौरान अखिलेश ने कहा कि यह लोग जो कह रहे थे कि हवाई चप्पल वालों को हवाई जहाज में बिठाएंगे। इन्होंने सब हवाई जहाज, हवाई अड्डे बेच दिए। वो कहावत तो सुनी होगी आपने कि ना रहेगा बांस, ना बजेगी बांसुरी। इसी लिए आरक्षण खत्म करने के लिए सब कुछ बेच रहे है। पूर्व सीएम ने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री ने आपको लैपटॉप नहीं दिए, क्यों कि वो खुद चलाना नहीं जानते हैं। बाबा जी तो स्मार्ट फोन भी चलाना नहीं जानते हैं। आपने उनकी एक तस्वीर देखी होगी जिसमें वो खुद पूरब देख रहे है और जनता पश्चिम। जो मुख्यमंत्री आज के जमाने में लैपटॉप ना चला पाए वो कंप्यूटर और स्मार्ट फोन की अहमीयत ना समझते हो वो प्रदेश को कैसे चलाएंगे?