वाराणसी
अमित शाह की अध्यक्षता में 24 जून को होगा चार राज्यों का उच्चस्तरीय सम्मेलन
वाराणसी। महादेव की नगरी काशी जो अब तक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में प्रसिद्ध रही है, 24 जून को एक प्रशासनिक इतिहास भी रचने जा रही है। इस दिन वाराणसी में 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक का आयोजन होगा, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह स्वयं करेंगे। यह पहला मौका है जब यह उच्चस्तरीय बैठक काशी जैसे ऐतिहासिक नगर में आयोजित की जा रही है, जिससे शहर को एक नई राष्ट्रीय पहचान मिलने जा रही है।
बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश को इस ऐतिहासिक आयोजन की मेजबानी का गौरव प्राप्त हुआ है, और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ परिषद के उपाध्यक्ष के रूप में एक अहम भूमिका निभाएंगे।
मध्य क्षेत्रीय परिषद वह मंच है जहां सीमावर्ती सुरक्षा, आधारभूत ढांचा, निवेश, और विकास योजनाओं को लेकर केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय को मजबूत किया जाता है। वाराणसी में होने वाली यह बैठक न केवल चारों राज्यों के लिए साझा रणनीति तय करेगी, बल्कि प्रशासनिक दृष्टि से भी गंगा किनारे विकास और विरासत के समन्वय की मिसाल बनेगी।
प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरे जोरों पर हैं। एयरपोर्ट से लेकर गंगा घाटों तक शहर को सजाया जा रहा है। सुरक्षा को लेकर पुलिस और खुफिया एजेंसियां सतर्क हैं, वहीं नगर निगम और पर्यटन विभाग समेत कई सरकारी संस्थाएं मेहमानों के स्वागत की जिम्मेदारी निभा रही हैं।
यह ऐतिहासिक आयोजन काशी को न सिर्फ राष्ट्रव्यापी बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी गौरव प्रदान करेगा और शहर के बहुआयामी विकास की दिशा को और मजबूती देगा।
