Connect with us

वाराणसी

अमिताभ ठाकुर के द्वारा लगाये गए वसूली के आरोप की जांच करेंगी एसीपी चेतगंज

Published

on

वाराणसी: पुलिस कमिश्नर ए मुथा जैन ने अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर द्वारा प्रेषित अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन वाराणसी ऑफिस से संबंधित कथित वसूली लिस्ट की जांच एसीपी चेतगंज श्रुति श्रीवास्तव को सौंपी है.

आज श्रुति श्रीवास्तव ने अमिताभ ठाकुर से फोन पर बात कर उनका बयान लिया जिन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही अपना विस्तृत लिखित बयान प्रेषित करेंगे. अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इस मामले में कतिपय अन्य साक्षी भी जांच अधिकारी के समक्ष अपना बयान देंगे.

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि यद्यपि एडिशनल डीसीपी कार्यालय की जांच एसीपी को दिया जाना प्रथमदृष्टया उचित नहीं लगता है, फिर भी वे जांच में पूरा सहयोग देंगे.

ट्विटर तथा ईमेल के माध्यम से प्रेषित अपनी शिकायत में अमिताभ ठाकुर ने विश्वस्त विभागीय सूत्रों से प्रेषित एक वसूली सूची की जांच की मांग थी.

इस वसूली लिस्ट में इस जोन के सभी थानों और उनकी चौकियों की कथित वसूली की धनराशि अंकित है.

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa