मिर्ज़ापुर
अभियोजन कार्यों और नारकोटिक्स मामलों की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश
मीरजापुर। पुलिस लाइन सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों और जिला स्तरीय नारकोटिक्स मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सभी शासकीय अधिवक्ताओं और संबंधित अधिकारियों के साथ माहवार प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।जिलाधिकारी ने गैंगेस्टर, पाक्सो, महिला अपराध, विद्युत अधिनियम और आवश्यक वस्तु अधिनियम से जुड़े मामलों में अधिवक्ताओं को निर्देश दिए कि वे प्रभावी पैरवी करते हुए मामलों में शीघ्र तारीख लगवाएं और अधिक से अधिक दोषियों को सजा दिलाने की दिशा में कार्य करें।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक मुकदमे के अनुसार संबंधित थाने से किन गवाहों को बुलाना है, इसकी सूची अधिवक्ता थानेवार रूप से तैयार कर पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध कराएं ताकि समय पर गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चित हो सके। गवाहों की जब उपस्थिति हो, तो उनकी गवाही अवश्य दर्ज की जाए जिससे उन्हें बार-बार न बुलाया जाए।
जिला स्तरीय नारकोटिक्स मामलों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने आबकारी और औषधि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि संबंधित तहसीलों के उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम आपसी समन्वय स्थापित करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी के तरीकों, संदिग्ध व्यक्तियों और स्थानों की पहचान करें और गहन चेकिंग अभियान चलाएं।
इसके साथ ही विभागों के बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि पर्यटन स्थलों, वन क्षेत्रों और ग्रामीण क्षेत्रों में अफीम या भांग की अवैध खेती पर विशेष निगरानी रखी जाए और इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की जाए।
साथ ही नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत इंटर कॉलेजों और डिग्री कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम व गोष्ठियां आयोजित कर युवाओं को नशीली दवाओं और ड्रग्स के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन/वित्त अजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओपी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चंद्र, मड़िहान के एसडीएम अविनाश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सीएल वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित सभी क्षेत्राधिकारी, शासकीय अधिवक्ता और थाना प्रभारी मौजूद रहे।
