Connect with us

गाजीपुर

अब हर सरकारी स्कूल में अनिवार्य होगी प्राथमिक चिकित्सा किट

Published

on

सादात (गाजीपुर)। जिले के सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अब प्राथमिक चिकित्सा किट रखना अनिवार्य कर दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा का पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सभी 28 राजकीय हाई स्कूल एवं इंटर कॉलेज प्राथमिक उपचार की कुल दस सामग्रियों से युक्त किट तत्काल खरीद लें।

शासन ने प्रतिवर्ष इन दवाओं की खरीद के लिए कम्पोजिट स्कूल ग्रांट या स्पोर्ट्स ग्रांट से धनराशि भेजने का प्रावधान किया है। डीआईओएस ने प्रधानाचार्यों को चेतावनी दी है कि छात्रों को दवा देने से पहले एमबीबीएस डॉक्टर से सलाह अवश्य ले ली जाए। अगर गलत दवा देने से किसी छात्र को नुकसान पहुंचा तो संबंधित अध्यापक एवं प्रधानाचार्य जिम्मेदार माने जाएंगे।

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सादात की प्रधानाचार्या मंजू प्रकाश ने बताया कि निर्देशानुसार विद्यालय में प्राथमिक चिकित्सा किट खरीद ली गई है और जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अक्सर खेलकूद या अन्य गतिविधियों के दौरान छात्राओं को चोट लग जाती है, ऐसे में यह किट प्राथमिक उपचार में बेहद सहायक साबित हो रही है।

इसी तरह राजकीय हाई स्कूल भिक्खेपुर की प्रधानाचार्या सुमन लता और राजकीय हाई स्कूल सौरी के शिक्षक आलोक यादव ने भी बताया कि उनके विद्यालयों में प्राथमिक चिकित्सा किट की खरीदारी कर ली गई है और इसका उपयोग जरूरत के समय किया जा रहा है।

विद्यालयों में इस व्यवस्था के लागू होने से बच्चों को तत्काल उपचार की सुविधा मिलने लगेगी और छोटे-मोटे हादसों में भी राहत दी जा सकेगी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa