वाराणसी
अब वरुणा में नहीं गिरेगा गंदा पानी, इस जगह बनेगा नया एसटीपी

वरुणा कॉरिडोर में एलिवेटेड फ्लाईओवर का प्रस्ताव
वराणसी। शहर की सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने और वरुणा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने वरुणा नदी किनारे बने पंपिंग स्टेशनों, एसटीपी और दुर्गा नाले का निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नव विस्तारित इलाकों का गंदा पानी अब सीधे वरुणा नदी में नहीं गिरेगा।
मंडलायुक्त ने बताया कि जल निगम द्वारा दुर्गा नाले पर नया एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) बनाया जा रहा है, जिससे शोधन क्षमता में इजाफा होगा। इसके लिए पाइपलाइन बिछाकर सीवर को एसटीपी तक लाया जाएगा। नमामि गंगे परियोजना के तहत दिल्ली स्थित राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा 60 एमएलडी क्षमता के एसटीपी को स्वीकृति मिल चुकी है।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि चिह्नित भूमि का अंश निर्धारण शीघ्र पूर्ण कर शासन को सूचित किया जाए, ताकि परियोजना समय पर पूरी हो सके।
सिंचाई विभाग द्वारा विकसित किए जा रहे वरुणा कॉरिडोर और शुद्धिकरण के बाद नदी में मिलने वाले नालों की व्यवस्था को भी देखा गया। उन्होंने विभाग को निर्देशित किया कि कॉरिडोर के लिए प्रस्ताव तैयार कर उसमें एलिवेटेड फ्लाईओवर शामिल किया जाए, ताकि यातायात दबाव को कम किया जा सके।
इसके अलावा मंडलायुक्त ने चौकाघाट स्थित 140 एमएलडी मेन सीवेज पंपिंग स्टेशन और कोनिया स्टेशन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या के मूल कारणों की पहचान कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।