वाराणसी
अब मीटर बदलवाना हुआ आसान

यूपी पावर कारपोरेशन का ‘कामर्शियल ऐप’ लॉन्च
वाराणसी। यूपी पावर कारपोरेशन ने बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए एक बड़ी पहल की है। अब मीटर बदलवाना, अस्थायी कनेक्शन डिस्कनेक्शन और रीकनेक्शन जैसी प्रक्रियाएं बेहद आसान और पारदर्शी होंगी। इसके लिए पावर कारपोरेशन ने ‘कामर्शियल ऐप’ लॉन्च किया है। इस ऐप से उपभोक्ताओं को मीटर रिप्लेसमेंट, केवाईसी अपडेट और अन्य कमर्शियल सेवाओं के लिए उपकेंद्र या डिवीजन ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
पूर्वांचल डिस्कॉम के मुख्य अभियंता (कमर्शियल) अनिल कुमार जायसवाल ने सभी जोनों के मुख्य अभियंताओं को पत्र जारी कर ऐप के उपयोग की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ‘कामर्शियल ऐप’ गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। अधिकारी और कर्मचारी अपनी सैप आईडी से लॉग इन कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
अब तक मीटर बदलवाने जैसी प्रक्रिया के लिए शिकायत दर्ज कराने के बाद उपभोक्ताओं को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता था। लेकिन ऐप के जरिए ऑनलाइन ट्रैकिंग संभव होगी और वरिष्ठ अधिकारी भी पूरी प्रक्रिया पर नजर रख सकेंगे। यूपी पावर कारपोरेशन का यह कदम बिजली सेवाओं को आधुनिक, त्वरित और उपभोक्ता हितैषी बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।