वाराणसी
अब मलबा फेंकने पर नगर निगम लगाएगा जुर्माना
31 डंपिंग सेंटर बनाए गए; 525 रुपये प्रति टन शुल्क पर उठाया जाएगा मलबा
वाराणसी। नगर निगम ने शहर में सड़कों पर मलबा फेंकने वालों पर कार्रवाई करते हुए 100 से लेकर 5000 रुपये तक का जुर्माना लगाने का फैसला किया है। अधिकारियों ने बताया कि लोग अक्सर निर्माण सामग्री और मलबा सड़कों पर फेंक देते हैं, जिससे यातायात में परेशानी आती है।
नगर निगम ने 31 स्थानों पर मलबा डंपिंग सेंटर स्थापित किए हैं, जहां लोग अपना मलबा रख सकते हैं। मलबा डंप करने के लिए 525 रुपये प्रति टन शुल्क जमा करना होगा।
नगर निगम की ओर से सभी जोनल अधिकारियों को इस आशय का पत्र भी भेजा गया है। रमना में स्थित कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (सीएंडडीएस) वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट में मलबे का उपयोग इंटरलाकिंग बनाने के लिए किया जाएगा। तैयार इंटरलाकिंग का इस्तेमाल शहर की गलियों की मरम्मत में किया जाएगा।
