वाराणसी
अब गूंजेगी शादी की शहनाई, खरमास खत्म

अप्रैल से जून तक 30 शुभ मुहूर्त, जानें पूरी लिस्ट
वाराणसी में खरमास समाप्त होते ही मांगलिक कार्यों की धूम मच गई है। अब शादी, गृह प्रवेश, मुंडन, यज्ञोपवीत, मूर्ति स्थापना जैसे शुभ कार्य फिर से शुरू हो गए हैं। काशी के आचार्य विकास पांडेय के अनुसार, 14 अप्रैल से 9 जून तक विवाह के कुल 30 शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। इस अवधि के बाद 11 जून को गुरु अस्त हो जाएंगे, जिससे मांगलिक कार्यों पर फिर से विराम लग जाएगा।
आचार्य पांडेय बताते हैं कि सूर्य जब मेष राशि में प्रवेश करता है, तब खरमास समाप्त हो जाता है। इस बार यह संक्रांति 14 अप्रैल को हुई है, जिससे विवाह जैसे कार्य फिर से आरंभ हो चुके हैं। विवाह से जुड़ी सभी तिथियां अप्रैल, मई और जून के पहले सप्ताह में रहेंगी। विशेष बात यह है कि आषाढ़ माह में एक भी विवाह मुहूर्त नहीं होगा।

हिंदू धर्म में विवाह से पहले लग्न मिलाना आवश्यक होता है। वर-वधू की कुंडली देखकर ही शुभ लग्न तय किया जाता है। गुरु और शुक्र जब अस्त नहीं होते और ग्रह शुभ स्थिति में होते हैं, तभी शुभ मुहूर्त तय किए जाते हैं। गलत लग्न में विवाह होने से वैवाहिक जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
इस साल गर्मी में जो शुभ तिथियां सामने आई हैं, उनमें अप्रैल में 14, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 25, 29 और 30 तारीखें शामिल हैं। मई में 1, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 12, 15, 17, 18, 19 और 28 तारीख को विवाह के लिए शुभ समय हैं। वहीं जून के पहले सप्ताह में 1, 2, 4, 5, 7 और 8 जून को भी विवाह के उत्तम योग बन रहे हैं।
यदि आप इस सीजन में विवाह की योजना बना रहे हैं, तो शुभ मुहूर्त की इन तिथियों का लाभ जरूर उठाएं, क्योंकि 9 जून के बाद फिर से विवाह पर विराम लग जाएगा।