गाजीपुर
अप्रैल में ही झुलसा रही गर्मी

गाजीपुर। मोहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र में गर्मी ने अप्रैल महीने में ही विकराल रूप धारण कर लिया है। बुधवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। लू और तीखी धूप के चलते लोग दिनभर घरों में कैद रहने को मजबूर दिखे, वहीं सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।
धूप की तीव्रता ऐसी रही कि बाहर निकलने वाले लोग सिर पर गमछा, टोपी या छाता लेकर ही नज़र आए। यूसुफपुर बाजार में गर्मी का असर साफ दिखा, जहां आम दिनों की चहल-पहल के स्थान पर सन्नाटा पसरा रहा। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग जगह-जगह नींबू पानी, गन्ने के रस और मैंगो जूस की दुकानों पर उमड़ पड़े।
स्थानीय निवासी चिंतित हैं कि जब अप्रैल में ही पारा 43 डिग्री तक पहुंच गया है, तो मई-जून में क्या हालात होंगे। लोगों ने कहा कि यह गर्मी अब जीना मुश्किल कर रही है। गर्मी के कारण कामकाज पर भी असर पड़ा है।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यह तो महज शुरुआत है, आने वाले मई-जून में तापमान और भी ज्यादा बढ़ सकता है। विभाग ने लोगों से दोपहर 11 बजे से 4 बजे तक घरों में रहने, खूब पानी पीने, हल्का भोजन करने और सूती कपड़े पहनने की सलाह दी है।
झुलसा देने वाली इस गर्मी ने जून की भीषण गर्मी का एहसास अभी से करा दिया है। अब हर कोई यही सोच रहा है — “अगर अप्रैल में पारा 43 डिग्री है, तो जून में क्या होगा?”