वाराणसी
अप्रैल में बनारस आ सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का एक दिवसीय दौरा 11 अप्रैल को कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, उनका प्रवास तीन से चार घंटे का होगा, जिसमें वे कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में नगर निगम सदन भवन सहित करोड़ों रुपये की योजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा, दुर्गाकुंड के सुंदरीकरण कार्यों का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने की संभावना है।
पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां तेज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे को लेकर वाराणसी में प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। रविवार देर शाम सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें उनके आगमन से जुड़े संभावित कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। बैठक में यह विचार-विमर्श किया गया कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान कौन-कौन सी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने जिला प्रशासन से उनके संभावित कार्यक्रम का विस्तृत ब्योरा मांगा है। हालांकि, प्रशासनिक अधिकारियों ने अब तक इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
प्रधानमंत्री के दौरे को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं। जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और अन्य एजेंसियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। वाराणसी के प्रमुख मार्गों पर यातायात को सुगम बनाए रखने के लिए विशेष योजना तैयार की जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे को वाराणसी के विकास कार्यों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। उनकी यात्रा के दौरान काशीवासियों को कई नई सौगातें मिलने की उम्मीद है।