Connect with us

खेल

अपने गृह जनपद पहुंचे WFI के निलंबित अध्यक्ष संजय सिंह बबलू : कहा यहां पर जल्द खुलेगा साई सेंटर, होनहारों को निखारेंगे

Published

on

काशी दौरे के बाद बुधवार को चंदौली जिले के झांसी गांव में भारतीय कुश्ती संघ के निलंबित अध्यक्ष संजय सिंह बबलू पहुंचे। गांव के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। अपने पैृतक गांव के लोगों के द्वारा मेहमाननवाजी को देखकर संजय सिंह भावुक हो गए।

उन्होनें कहा कि, मैं लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव जीत कर आया हूं। अभी सिर्फ मेरे कार्रवाई को निलंबित किया गया है । मुझे और फेडरेशन को निलंबित नहीं किया गया है। मैं सरकार से बात करूंगा अगर इस पर बात नहीं बनी तो मैं लीगल ओपिनियन लूंगा । चंदौली मेरा गृह जनपद है। इसलिए मेरा दायित्व की यहां पर एक साई सेंटर का निर्माण कराएंगे जिसमें होनहारों को‌ निखारेंगे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa