मिर्ज़ापुर
अपना दल एस पार्टी की मासिक बैठक संपन्न, संगठन को मजबूत करने पर हुआ मंथन
मिर्जापुर। अपना दल एस पार्टी की समस्त जोन की मासिक बैठक 12 फरवरी को मिर्जापुर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित हुई। जोन अध्यक्षों की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक की शुरुआत भारत के महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई।
बैठक में पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर व्यापक चर्चा की गई। पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश और समर्पण बनाए रखने के लिए हर माह इस तरह की बैठक आयोजित की जाती है। बूथ स्तर को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को संगठित रूप से कार्य करने के लिए महत्वपूर्ण रणनीतियों पर चर्चा की गई।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के दिशा-निर्देशों के प्रभावी क्रियान्वयन पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने के साथ ही फील्ड में आने वाली चुनौतियों पर भी चर्चा की गई, ताकि वे अपने स्तर पर समाधान निकालकर संगठन को और अधिक मजबूत बना सकें।