वाराणसी
अन्याय प्रतिकार यात्रा मामले में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बरी न होना सरकार के साजिश का हिस्सा – राघवेंद्र चौबे
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। अन्याय प्रतिकार यात्रा मामले में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बरी न होना सरकार के साजिश का हिस्सा है आज इसी प्रकरण के विरोध में उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के आवाह्न पर पूरे प्रदेश में अजय राय को मुकदमे से बरी करने के लिए राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा।उसी कड़ी में वाराणसी में कल जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपेंगे।
जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने संयुक्त रूप से कहा की – प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को न्याय प्रतिकार यात्रा से बरी न करना सरकार के साजिश का हिस्सा है और अब हम कांग्रेसजन चुप नही रहेंगे।अजय राय लड़ाई इस जनविरोधी सरकार के खिलाफ है हम वाराणसी में विभिन्न प्रदर्शनों के माध्यम से आंदोलन करेंगे।

कल 9 अक्टूबर को महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित पत्रक जिलाधिकारी को सौपेंगे।
प्रत्येक वार्डो/ब्लाकों में अजय राय जी ने जो सनातन हित की लड़ाई लड़ी उसके बदले सरकारी बदले की भावना से उनका बरी न होने के खिलाफ पूरे जिले के ब्लाकों व महानगर के प्रमुख जगहों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।
नुक्कड़ सभा का आयोजन कर लोगो को जागरूक किया जाएगा।
प्रत्येक वार्डो/ब्लाको में पर्चो का वितरण व पोस्टर लगाए जाएंगे।
समाज के हर वर्गों/ब्लाकों के बीच बैठक कर जनविरोधी सरकार के मंशा को उजागर किया जाएगा।
सभी तहसीलों पर प्रदर्शन
बड़े जनांदोलन जनमानस के साथ जिला मुख्यालय का घेराव या प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय का घेराव प्रदर्शन किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में प्रत्येक फ्रंटल संगठनों के साथ निचली इकाई तक क्रियान्वयन कर कार्यक्रम सुचारू रूप से चलेगा।
