वाराणसी
“अन्याय का डटकर करें मुकाबला” : जयश्री पाठक

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वाराणसी में महिला ग्राम प्रधानों और शिक्षकों को किया गया सम्मानित
वाराणसी के बड़ा लालपुर स्थित जीवनदीप शिक्षण समूह के नर्सिंग हॉल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का विषय था “औरत ही समाज की वास्तविक शिल्पकार है”, जिसमें महिला ग्राम प्रधानों और शिक्षिकाओं को उनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। जीवनदीप शिक्षण समूह की उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ. अंशू सिंह ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “महिलाओं को पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना होगा और अपने सम्मान एवं अस्मिता की रक्षा के लिए हर मोड़ पर आगे रहना होगा।”
मुख्य अतिथि, सेंट्रल बार एसोसिएशन की पूर्व उपाध्यक्ष जयश्री पाठक ने महिलाओं से अपील की कि वे अन्याय सहने के बजाय उसका डटकर मुकाबला करें और न्याय पाने के लिए उचित कानूनी मार्ग अपनाएं। इस अवसर पर छात्राओं ने महिला जागरूकता पर आधारित गीत और नृत्य प्रस्तुत किए, जो दर्शकों को बेहद पसंद आए।
कार्यक्रम के दौरान इंदू देवी, अल्का यादव, जया देवी, भगवानी, सारिका और पूनम यादव जैसी महिला ग्राम प्रधानों ने अपने समाज-सेवा के अनुभव साझा किए। संगोष्ठी का संचालन बीएड की छात्रा अदिति दत्त पांडेय ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. वीणा पांडेय ने दिया।
इस अवसर पर जीवनदीप महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. इंद्रेश चंद्र सिंह, कोऑर्डिनेटर अल्का सिंह, उप प्राचार्य डॉ. नंदा द्विवेदी सहित अनेक शिक्षक, कर्मचारी और छात्राएं उपस्थित रहे। यह आयोजन नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक और सार्थक कदम साबित हुआ।