Connect with us

अपराध

अन्तर्राज्यीय स्तर पर अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाला हरियाणा से गिरफ्तार

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
यूपी। एस०टी०एफ० उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अंग्रेजी शराब की तस्करी के दर्जनों अभियोगों में वांछित तथा जनपद भदोही से रू० 25 हजार का पुरस्कार घोषित गैंग सरगना ललित तेवतिया व उसके मुख्य सहायोगी एवं रू० 25 हजार के पुरस्कार घोषित प्रदीप कुमार को हरियाणा राज्य से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण ललित तेवतिया पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी 655/35 जनता कालोनी, जनपद रोहतक हरियाणा प्रदीप कुमार पुत्र रविन्द्र, निवासी शेखपुर तितरी, मेहम रोहतक, हरियाणा है।एस०टी०एफ० उ०प्र० को विगत काफी दिनों से फरार / पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अंग्रेजी शराब की अन्तर्राज्यीय स्तर पर तस्करी करने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न इकाईयों टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एस०टी०एफ० फील्ड इकाई, प्रयागराज के पर्यवेक्षण में फील्ड इकाई, प्रयागराज में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

उक्त टीम को इस सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के दौरान ज्ञात हुआ कि शराब तस्करी का मुख्य सरगना ललित तेवतिया अपने सहयोगी प्रदीप कुमार के साथ हरियाणा प्रान्त में सक्रिय है, जिन पर जनपद भदोही से रू0 25,000 25,000 पुरस्कार भी घोषित है। साथ ही यह भी ज्ञात हुआ कि यह दोनों शराब तस्कर उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर नगर, बाराबंकी, अयोध्या, फतेहपुर, सुलतानपुर आदि जनपदों से भी शराब तस्करी के अभियोगों में वांछित है।

उपरोक्त प्राप्त जानकारी के उपरान्त एसटीएफ प्रयागराज में गठित टीम को हरियाणा राज्य भेजा गया। एसटीएफ टीम द्वारा हरियाणा पहुँचकर जमीनी स्तर पर अभिसूचना संकलन कर उक्त दोनों वांछित अभियुक्तों को आज को थाना क्षेत्र शिवाजी नगर कालोनी, जनपद रोहतक, हरियाणा से गिरफ्तार किया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि अन्तर्राज्यीय स्तर पर अंग्रेजी शराब तस्करी का उनका एक संगठित गिरोह है, जिसका सरगना ललित तेवतिया व मुख्य सहयोगी प्रदीप उपरोक्त है, इनके गिरोह में करीब 50 चालक / सह चालक व दर्जनों छोटे-बड़े वाहन है। इनके द्वारा मुख्य रूप से उन राज्यों में अंग्रेजी शराब की तस्करी की जाती है. जहाँ पर शराब पूरी तरह से प्रतिबन्धित है। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, मध्यप्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों में भी अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप भेजी जाती है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि यह लोग शराब डिस्टिलरी के मुख्य कर्मियों से सांठ-गांठ कर तथा वाहनों में विशेष कैविटी बनाकर चालकों की मदद से शराब प्रतिबन्धित राज्य के साथ-साथ अन्य राज्यों के शराब तस्करों से वार्ता कर शराब की बड़ी खेप भेजते है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page