Connect with us

वाराणसी

अनुसूचित जाति / जनजाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत दशमोत्तर कक्षाओं से संबंधित छात्रों के लम्बित आवेदनों के निस्तारण हेतु समय सारिणी

Published

on

वाराणसी। जिला समाज कल्याण अधिकारी जी आर प्रजापति ने बताया कि उप सचिव, उ०प्र० शासन के पत्र संख्या-42/20023/1051/26-3-2023 C No1513982 समाज कल्याण अनुभाग-3 लखनऊ दिनाँक 10 अप्रैल 2023 द्वारा गत वित्तीय वर्ष / शैक्षणिक सत्र 2022-23 में अनुसूचित जाति / जनजाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत दशमोत्तर कक्षाओं से संबंधित छात्रों के लम्बित आवेदनों के निस्तारण एवं भारत सरकार को डाटा शेयर करने हेतु समय-सारिणी निर्गत की गयी है।

अनुसूचित जाति के साथ-साथ अनुसूचित जनजाति के छात्रों को निम्नलिखित विवरण के अनुसार पोर्टल खोले जाने हेतु समय-सारिणी तैयार की गयी है जिसमें शिक्षण संस्था स्तर पर अग्रसारण न होने के कारण लम्बित आवेदन, परीक्षाफल विलम्ब से घोषित होने के कारण लम्बित आवेदन, विश्वविद्यालय /एफिलिवेटिंग एजेंसी स्तर पर सीट की संख्या/ छात्रों की प्रमाणिकता का सत्यापन न होने के कारण लम्बित आवेदन, पीएफएमएस पर पेंडिंग / रिजेक्शन। प्रदेश के अन्दर एवं बाहर के दशमोत्तर शिक्षण संस्थानों के लिए प्रस्तावित समय-सारिणी निम्नवत है-

शिक्षण संस्थान द्वारा आनलाइन आवेदन प्राप्त करना, अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करना 17 अप्रैल से 19 अप्रैल 2023 तक।

जिला विद्यालय निरीक्षक (कक्षा 11-12हेतु) एवं सम्बन्धित विश्वविद्यालय एवं एफिलियेटिंग एजेंसी द्वारा संस्था की मान्यता, पाठ्यक्रम का वर्ष एवं अध्ययनरत वर्गवार वास्तविक छात्र संख्या की प्रमाणिकता को डिजिटल हस्ताक्षर से आनलाइन सत्यापित करना तथा अपात्र छात्रों, पाठ्यक्रमों, संस्थाओं को ब्लाक करना 20 अप्रैल 2023 से 01 मई 2023 तक।

संदेहास्पद डाटा को कारणों सहित छात्र / संस्थाओं के लागिन पर प्रदर्शित किया जाना एवं आनलाइन आवेदन में की गयी त्रुटियों को छात्र द्वारा आनलाइन ठीक करके संस्था मे जमा करने हेतु प्रिंट निकालना 03 मई, 2023 से 10 मई, 2023 तक।

Advertisement

छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कापी समस्त वांछित संलग्नको सहित शिक्षण संस्थान में जमा किया जाना तथा छात्र द्वारा जमा किये गये आवेदन पत्रों को विद्यालय द्वारा संलग्न अभिलेखों से मिलान करके आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करना 03 मई, 2023 से 13 मई, 2023 तक।

अतः गतवर्ष का परीक्षाफल 10 मई 2023 तक घोषित होने की दशा में आवेदन पत्र में संशोधन न करने पर आवेदन पत्र निरस्त कर दिये जायेंगे। जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया जाता है कि दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित छात्र / छात्राओं के लम्बित आनलाइन आवेदन पत्रों को प्राप्त करने के उपरान्त सत्यापित या निरस्त, या अग्रसारित करने की कार्यवाही समय सारिणी के अनुसार समयान्तर्गत कराना सुनिश्चित करें। यदि निर्धारित समयावधि में छात्र/छात्राओं द्वारा किये गये आनलाइन आवेदन पत्रों पर संस्था द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो इसके लिए शिक्षण संस्थाएँ स्वयं उत्तरदायी होंगे। यह योजना समयबद्ध एवं महत्पूर्ण है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa