मऊ
अनिल मिश्रा बने अध्यक्ष, इरफान को हराया
मऊ। तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव में अनिल मिश्रा ने अध्यक्ष पद पर अपनी शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी इरफान उल्लाह को 11 मतों से हराया। इस चुनाव में 56 मतदाताओं में से 51 ने मतदान किया जिसमें से अनिल मिश्रा को 31 वोट मिले, जबकि इरफान उल्लाह को 20 वोट प्राप्त हुए।चुनाव परिणामों के बाद, अधिवक्ताओं ने अनिल मिश्रा को बधाई दी और उनकी जीत को ऐतिहासिक बताया।
हालांकि पांच मतदाताओं ने मतदान में भाग नहीं लिया फिर भी चुनाव में उत्साहपूर्ण भागीदारी रही। अनिल मिश्रा की जीत ने एसोसिएशन में नए नेतृत्व की उम्मीदें पैदा की हैं, और उनके समर्थकों ने उनके कार्यकाल को एसोसिएशन के लिए समृद्ध और सशक्त बनाने की आशा व्यक्त की है।
इस चुनाव के बाद कलेक्ट्रेट बार के अधिवक्ताओं ने भी अनिल मिश्रा को जीत की बधाई दी और उनके नेतृत्व में एसोसिएशन की प्रगति की कामना की। वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने उनके नेतृत्व को सकारात्मक बदलाव के रूप में देखा और उम्मीद जताई कि उनके कार्यकाल में अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा होगी।
अनिल मिश्रा को बधाई देने वालों में दिनेश राय, रत्नेश श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, अखिलेश सिंह, ब्रह्मदेव उपाध्याय, रफ़ीउल्लाह खान, सुतीक्ष्ण मिश्र, सतीश पाण्डेय और उमाशंकर उपाध्याय सहित कई प्रमुख अधिवक्ता शामिल थे।
