Connect with us

चन्दौली

अनियमित बिजली कटौती से लोग परेशान

Published

on

सकलडीहा (चंदौली)। ग्रामीण उपकेंद्र संबंधित गांवों में इस समय भीषण बिजली कटौती हो रही है, जिससे लोगों की रात की नींद और दिन का चैन गायब हो गया। इस कटौती को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों ने चेताया कि इस कटौती पर रोक नहीं लगी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

आपको बता दें कि, सकलडीहा ग्रामीण उपकेंद्र से कुल पांच फीडर – सकलडीहा सेकेंड, नोनार, कमालपुर, चहनिया, कुछमन संचालित हैं। इससे सैकड़ों गांवों की लाखों की आबादी को बिजली दी जाती है। लेकिन इस समय इस उमस भरी गर्मी में बिजली की अनियमित कटौती लोगों के लिए सिरदर्द बन गई है।

बीती सोमवार की रातभर बिजली गायब रही। इस तरह से दिन और रात मिलाकर केवल चार घंटे ही बिजली मिली, जिससे लोग पूरी नींद सो भी नहीं पाए। सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों और मरीजों को हुई। ग्रामीण बच्चा सिंह, राहुल सिंह, दीपू सिंह का कहना है कि बिजली की अनियमित कटौती से घर में रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शो पीस बन गए हैं।बिजली विभाग को बिल का भुगतान तो समय से चाहिए लेकिन लोगों की समस्या को लेकर ये लोग लापरवाह बने रहते हैं। लोगों ने अनियमित कटौती पर रोक लगाने की मांग की है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa