अपराध
अनियंत्रित ट्रैक्टर दुकान में घुसा, दो लोग घायल
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
वाराणसी| लोहता थाना क्षेत्र के भिटारी में एक गारमेंट के दुकान में रविवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रैक्टर दुकान मे जा घुसा दो लोग घायल सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची घायलो को निजी अस्पताल मे भर्ती कराया ट्रैक्टर को कब्जे मे लिया ट्रैक्टर चालक हरिश्चंद्र को हिरासत मे लिये
बताया जाता है भिटारी गांव के निवासी सिद्धार्थ नाथ का घर मे ही गारमेंट्स कि दुकान खोले थे रविवार की सुबह आठ बजे के लगभग दुकान खोलकर दुकान के बाहर बैठे थे तभी लहरतारा भिटारी रोड से तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दुकान मे जा घुसा दुकान पर बैठे सिद्धार्थ नाथ उम्र 65 वर्ष के पैर में गम्भीर चोट लग गया।पास में बैठे छोटू 25 वर्ष के कंधे पर चोठ लगी दुकान के आगे लगे शिशे चकनाचूर हो गये लोगो ने सूचना पुलिस को दिया सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को अस्पताल पहुचाया।थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर चालक हरिश्चंद्र कुमार को हिरासत में लेकर ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।