गाजीपुर
अनहोनी को दावत दे रहा दिलदारनगर का उप डाकघर
गाजीपुर। जिले के दिलदारनगर स्थित उप डाकघर की हालत दिन-ब-दिन और बिगड़ती जा रही है। भवन की जर्जर स्थिति के कारण यहां काम करने वाले कर्मचारियों और रोजाना आने वाले सैकड़ों ग्राहकों की जान को खतरा पैदा हो गया है।
उप डाकघर के छत और दीवारों की हालत बेहद खराब हो चुकी है, जो किसी भी वक्त दुर्घटना का कारण बन सकती है। भवन में काम करने वाले 11 डाक कर्मचारी हर रोज अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों और कर्मचारियों ने कई बार पोस्टमास्टर जनरल और गाजीपुर के डाक अधीक्षक को पत्र लिखकर भवन के निर्माण की मांग की है। दिलदारनगर के उप डाकपाल, राजीव कुमार के मुताबिक, उन्होंने पुराने भवन को तोड़कर नया मॉडल डाकघर बनाने का प्रस्ताव भी भेजा है।
हर दिन सैकड़ों लोग अपने विभिन्न कार्यों के लिए इस जर्जर भवन में आते हैं, और यहां किसी बड़ी दुर्घटना के घटित होने का खतरा बढ़ता जा रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि विभाग की लापरवाही के कारण यह स्थिति बनी हुई है, और उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द इस भवन को हटाकर नया डाकघर बनाने की अपील की है, ताकि लोग सुरक्षित महसूस कर सकें।