वाराणसी
अनजान लिंक पर क्लिक करते ही ब्लॉक प्रमुख का व्हाट्सएप हैक
वाराणसी। हरहुआ ब्लॉक के प्रमुख विनोद कुमार उपाध्याय उर्फ बब्बू का व्हाट्सएप नंबर साइबर अपराधियों द्वारा हैक किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाद उन्होंने लालपुर-पांडेयपुर थाना और नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल साइबर सेल की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के गोइठहा गांव निवासी विनोद कुमार उपाध्याय उर्फ बब्बू ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह हरहुआ ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख हैं। बीती शाम करीब 7:30 बजे उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से आरटीओ चालान से संबंधित एक एपीके फाइल भेजी गई। फाइल पर क्लिक करते ही उनका व्हाट्सएप अकाउंट हैक हो गया और मोबाइल ने काम करना बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने तुरंत नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल और हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
