मुम्बई
अनंत राधिका के प्री-वेडिंग पर फूटा इटली वालों का गुस्सा
मुंबई/इटली। भारत देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के दूसरे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की सेकंड प्री वेडिंग सेलिब्रेशन इटली में की गई। इस प्री वेडिंग पार्टी की शुरुआत इटली में एक शानदार क्रूज पर हुई थी। लेकिन इस दूसरी प्री-वेडिंग समारोह को लेकर इटली में विरोध का सामना करना पड़ा।
इस प्री-वेडिंग समारोह में उपस्थित लोगों के शोर के कारण पोर्टोफिनो और जेनोआ के निवासियों व व्यवसायियों का गुस्सा फूट पड़ा। इस समारोह के कारण पूरे रास्ते बंद हो गये थे जिससे पोर्टोफिनो के स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को प्रवेश नहीं मिल पाया। इसलिए वहां के निवासियों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया। सोशल मीडिया पर एक पर्यटक ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि एक भारतीय अरबपति द्वारा अपने बेटे के लिए आयोजित एक निजी समारोह के कारण पोर्टोफिनो में अपना वीकेंड नहीं मना पाया। पहले किसी ने भी क्षेत्र को बंद नहीं किया था।
गौरतलब है कि, पोर्टोफिनो की सुंदरता हमेशा से मशहूर हस्तियों को लुभाती रही है। यहां पर देश-विदेश के चर्चित सेलिब्रिटीज आते रहते हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई गायिका सिया और रियलिटी टीवी स्टार कोर्टनी कार्दशियन दोनों ने यहां शादी की थी लेकिन इसे पहले कभी किसी कार्यक्रम के लिए बंद नहीं किया गया था। पोर्टोफिनो तक नहीं पहुंचने के कारण लोगों ने सोशल मीडिया में अंबानी परिवार के खिलाफ शिकायतों की झड़ी लगा दी। कई अरबपतियों ने पहले भी पोर्टोफिनो को दौरा किया है, लेकिन शहर के मुख्य भाग तक पहुंच को प्रतिबंधित नहीं किया था। स्थानीय व्यावसायी आमतौर पर इस तरह आयोजनों को फायदेमंद मानते हैं।