वाराणसी
अधूरे सड़क निर्माण से राहगीर परेशान

वाराणसी। शहर में कई इलाकों में चल रहे सड़क निर्माण और मरम्मत के कार्य अधूरे छोड़ दिए गए हैं। तीन स्थानों पर सड़कें आधी अधूरी हैं जबकि दो स्थानों पर केवल चौथाई सड़क बनी है। इससे वाहन चालकों और राहगीरों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
रवींद्रपुरी में पद्मश्री के पास, मंडुवाडीह, सिगरा में आधी और सिद्धगिरीबाग, सोनिया में चौथाई सड़क बनाकर छोड़ी गई है। इसी तरह पुलिस लाइन से ताज होटल और लहरतारा से रविदास घाट तक भी मरम्मत अधूरी है।
कुछ दिन पहले ही नदेसर स्थित इमलाक कॉलोनी के पास सड़क का एक हिस्सा धंस गया था। इसे लेकर सुरक्षा के लिए चारों ओर बैरिकेडिंग कराई गई, क्योंकि यह मार्ग वीआईपी मार्गों में आता है।
पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार, शहर की सड़कों को केवल अनुमति लेने के बाद ही खोदा जा सकता है। बावजूद इसके विभिन्न एजेंसियों ने मनमाने ढंग से सड़कों की खोदाई जारी रखी। धूल और कीचड़ से सड़कें खराब होने के बाद उनकी मरम्मत की जाती है।
शहर के कई इलाकों में पाइप लाइन बिछाने और भूमिगत बिजली केबल डालने के लिए नदेसर, सिगरा, रथयात्रा, तेलियाबाग, फातमान रोड, कैंट से भेलूपुर, लहुराबीर से मैदागिन, नई सड़क, लक्सा, लंका, सुंदरपुर-डीरेका समेत कई प्रमुख मार्ग और गलियां खोदी गई हैं। इसके अलावा जल निगम ने पेजयल और सीवेज पाइपलाइन के लिए पहड़िया-बेला मार्ग और चौकाघाट समेत कई इलाकों में काम कराया।
अधिशासी अभियंता केके सिंह ने बताया कि नदेसर पर धंसी सड़क को ठीक करा दिया गया है और जहां सड़क अधूरी है, उसे जल्द ही पूरा किया जाएगा।