गाजीपुर
अधिवक्ता के परिवार पर जानलेवा हमला, कार्रवाई न होने से अधिवक्ताओं में आक्रोश
जखनियां (गाजीपुर)। दी तहसील बार एसोसिएशन जखनियां-गाजीपुर के सदस्य अधिवक्ता लक्ष्मी प्रसाद और उनके परिवार पर ग्राम नसीरपुरा, थाना जंगीपुर में 04 दिसंबर 2025 को अभियुक्तों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में अधिवक्ता लक्ष्मी प्रसाद, उनके भाई जयप्रकाश और पत्नी रीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज ट्रॉमा सेंटर वाराणसी में जारी है।
घटना के संबंध में घायल अधिवक्ता के पिता सतलाल द्वारा उसी दिन थानाध्यक्ष जंगीपुर को प्रथम सूचना प्रपत्र दे दिया गया था, लेकिन थानाध्यक्ष ने उल्टे अधिवक्ता लक्ष्मी प्रसाद व उनके परिवार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया। इस पर विरोध जताते हुए अधिवक्ताओं ने 05 दिसंबर को उपजिलाधिकारी जखनियां को ज्ञापन सौंपा तथा 06 दिसंबर को सम्पूर्ण समाधान दिवस में भी प्रकरण उठाया। इसके बावजूद अब तक न तो विपक्षीगण के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया और न ही उनकी गिरफ्तारी हुई है।
थाने की इस भूमिका को संदिग्ध बताते हुए अधिवक्ताओं में भारी रोष है। इसी के चलते 08 दिसंबर को अधिवक्ताओं ने दिनभर धरना-प्रदर्शन किया, परंतु फिर भी कोई कार्रवाई न होती देख अधिवक्ताओं ने आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया है।
बार एसोसिएशन ने प्रशासन की उदासीनता से क्षुब्ध होकर घोषणा की है कि 09 जनवरी 2025 को प्रातः 10 बजे तहसील गेट जखनियां-गाजीपुर में चक्का जाम किया जाएगा तथा दोपहर बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया जाएगा। यह कार्यक्रम दी तहसील बार एसोसिएशन जखनियां-गाजीपुर के नेतृत्व में आयोजित होगा।
एसोसिएशन की ओर से जिला अधिकारी सहित मुख्यमंत्री, पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी जखनियां और पुलिस क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद को ज्ञापन प्रेषित किया गया है।
