गोरखपुर
अधिवक्ताओं ने दिया बलवंत शाही को पूर्ण समर्थन, क्रम संख्या 76 पर मतदान का लिया संकल्प
सिद्धार्थनगर/गोरखपुर। यूपी बार काउंसिल के आगामी चुनाव को लेकर शुक्रवार को सदस्य पद के प्रत्याशी बलवंत शाही एडवोकेट (पूर्व मंत्री, सिविल कोर्ट गोरखपुर) ने सिद्धार्थनगर जनपद के दीवानी न्यायालय एवं कलेक्ट्रेट न्यायालय परिसर में अधिवक्ता बंधुओं से सघन जनसंपर्क किया।

कार्यक्रम के प्रथम चरण में बलवंत शाही ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए यूपी बार काउंसिल चुनाव में अपने पक्ष में प्रथम वरीयता (1) का मत देने की अपील की। उन्होंने अधिवक्ता समाज के हितों को केंद्र में रखते हुए अपने 15 सूत्रीय कार्यक्रम को क्रमबद्ध रूप से प्रस्तुत किया, जिसमें अधिवक्ताओं की सुरक्षा, सम्मान, कल्याणकारी योजनाएं, सुविधाओं का विस्तार और न्यायिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदु शामिल रहे।

द्वितीय चरण में उनके विचारों और कार्यक्रम से प्रभावित होकर उपस्थित अधिवक्ता बंधुओं ने हर्ष ध्वनि के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर कसम खाकर यह वादा किया कि वे सभी क्रम संख्या 76 के सामने प्रथम वरीयता (1) का मत देकर बलवंत शाही को भारी बहुमत से विजयी बनाएंगे।

कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्तागण उमेश चंद्र त्रिपाठी, अखंड प्रताप सिंह (अध्यक्ष, सिद्धार्थनगर बार एसोसिएशन), कमलापति द्विवेदी (पूर्व उपाध्यक्ष), त्रिपुरारि नाथ चौधरी, धीरेन्द्र सिंह श्रीवास्तव, प्रवीण दूबे, महेन्द्र सिंह राणा सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।

अंत में अधिवक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि अधिवक्ता हितों के लिए संघर्ष करने वाले प्रत्याशी को ही समर्थन दिया जाएगा और इस बार यूपी बार काउंसिल में बलवंत शाही की जीत सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ता समाज में उत्साह, एकजुटता और समर्थन का स्पष्ट संदेश देखने को मिला।
