गोरखपुर
अधिवक्ताओं के सम्मान की लड़ाई में उतरे बलवन्त शाही
कहा, “बार की आवाज़ कभी दबने नहीं दूंगा
गोरखपुर/अयोध्या। न्याय के मंदिर में अधिवक्ताओं की आवाज़ बुलंद रखने वाले नाम बलवन्त शाही एडवोकेट आज अयोध्या की कचहरियों में चर्चा का केंद्र बने रहे। यूपी बार काउंसिल चुनाव के प्रत्याशी के रूप में उन्होंने फैजाबाद/अयोध्या सिविल कोर्ट और कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ताओं से संवाद किया। उनके हर शब्द में न सिर्फ़ अनुभव की गहराई थी, बल्कि अधिवक्ता समाज के लिए सच्ची संवेदना भी झलक रही थी।
बलवन्त शाही ने कहा “मैंने अपनी पूरी ज़िंदगी बार की गरिमा और अधिवक्ता भाइयों के सम्मान के लिए समर्पित की है। बार हमारी शक्ति है, हमारी पहचान है। इसे और सशक्त बनाना मेरा धर्म है।”

उनके इस भावनात्मक संबोधन से पूरा परिसर गूंज उठा। अधिवक्ता बंधुओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया और भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया।
उन्होंने आगे कहा कि वे अधिवक्ताओं के लिए सुविधाजनक कार्य वातावरण, पारदर्शी प्रशासन और बार–बेंच के बीच सौहार्दपूर्ण रिश्तों को मजबूत करने का संकल्प लेकर मैदान में हैं।
अधिवक्ताओं की उम्मीदों का चेहरा बन चुके बलवन्त शाही के समर्थन में आज अयोध्या ने एक स्वर में कहा “बार की जीत ही शाही की जीत है!”
