गोरखपुर
अधिवक्ताओं की उम्मीदों के सशक्त स्वर बने बार काउंसिल के बलवंत शाही
गोरखपुर बार काउंसिल सदस्य पद के क्रमांक संख्या 76 के उम्मीदवार बलवंत शाही इन दिनों पूरे मंडल और आसपास के जिलों में अधिवक्ताओं से लगातार संपर्क कर रहे हैं। उनकी जनसंपर्क यात्रा सिर्फ चुनावी दौरों तक सीमित नहीं, बल्कि एक भावनात्मक जुड़ाव का रूप ले चुकी है। बलवंत शाही का प्रत्येक अधिवक्ता से मिलने का अंदाज़, उनकी समस्याओं को ध्यान से सुनना और समाधान का भरोसा देना, उन्हें अन्य प्रत्याशियों से अलग खड़ा करता है।
पिछले कई दिनों में वे गोरखपुर, बस्ती, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर सहित कई जिलों के अधिवक्ताओं से रूबरू हुए। हर जगह अधिवक्ताओं ने उनसे अपनी चुनौतियों सेक्शन सुविधा, पुस्तकालय संसाधन, सुरक्षा, मेडिकल सहायता, वेलफेयर योजनाओं और कोर्ट परिसर की व्यवस्थाओं को साझा किया। बलवंत शाही ने हर जिले में यह स्पष्ट कहा कि “बार की मजबूती ही अधिवक्ताओं की मजबूती है, और अधिवक्ताओं की समस्याएँ ही मेरी प्राथमिकता हैं।”
उनके प्रति अधिवक्ताओं का स्नेह और विश्वास इस वजह से भी बढ़ रहा है क्योंकि बलवंत शाही स्वयं वर्षों से अधिवक्ताओं के हितों की लड़ाई में सक्रिय रहे हैं। उनका सरल स्वभाव, मिलनसार व्यक्तित्व और न्याय व्यवस्था को मजबूत करने की सोच लोगों के दिलों को छू रही है। कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने उन्हें अधिवक्ताओं की उम्मीदों का सच्चा प्रतिनिधि बताया है।
बलवंत शाही का यह जनसंपर्क अभियान अब अधिवक्ताओं की भावनाओं से जुड़कर एक व्यापक समर्थन का रूप लेता दिख रहा है। उनकी प्रतिबद्धता और सेवाभाव उन्हें बार काउंसिल सदस्य पद के लिए एक मजबूत और सुयोग्य दावेदार बनाते हैं।
