वाराणसी
अधिकारियों के विवाद पर कुलपति सख्त, चार सदस्यीय समिति को जांच सौंपी
वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रकाशन निदेशक डॉ. पद्माकर मिश्र और मुख्य प्रॉक्टर प्रो. दिनेश गर्ग के बीच हुए विवाद की जांच अब उच्चस्तरीय समिति के जिम्मे होगी।
हाल ही में दोनों अधिकारियों के बीच हुए टकराव और मारपीट के मामले को गंभीरता से लेते हुए कुलपति के निर्देश पर कुलसचिव द्वारा चार सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है। समिति में सेवानिवृत्त जिला जज धर्मराज मिश्र और नरेंद्र बहादुर प्रसाद को शामिल किया गया है। इनके अतिरिक्त विश्वविद्यालय की लोकपाल शशि रानी मिश्रा और अधीक्षक प्रशासन भी सदस्य बनाए गए हैं।
समिति को निर्देश दिया गया है कि वह प्रकरण से जुड़े सभी तथ्यों की जाँच कर निर्धारित समय में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करे।
Continue Reading
