वाराणसी
अदालत का फैसला ‘सत्य की जीत’ : राघवेन्द्र चौबे
वाराणसी। यंग इंडिया (नेशनल हेराल्ड) मामले में अदालत के निर्णय का स्वागत करते हुए कांग्रेस नेता राघवेन्द्र चौबे ने इसे सत्य की विजय करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से मोदी सरकार की मंशा और कथित गैरकानूनी कार्रवाई पूरी तरह न्यायालय के समक्ष उजागर हो गई है। उनके अनुसार अदालत ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के विरुद्ध प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को अवैध और दुर्भावनापूर्ण माना है।
राघवेन्द्र चौबे ने बताया कि निर्णय में अदालत ने स्पष्ट किया है कि ईडी द्वारा दर्ज किया गया मामला उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। साथ ही, कथित आरोपियों के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज न होने की स्थिति में प्रकरण का कोई आधार नहीं बनता। उन्होंने आरोप लगाया कि बीते एक दशक से देश के प्रमुख विपक्षी दल के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से कार्रवाई की जाती रही, जो अब सार्वजनिक रूप से सामने आ गई है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में न तो धन शोधन से जुड़ा कोई तथ्य सामने आया है, न अपराध से अर्जित आय का प्रमाण और न ही किसी संपत्ति के हस्तांतरण की पुष्टि हुई है। उनके अनुसार लगाए गए आरोप द्वेषपूर्ण राजनीति और प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने की मानसिकता से प्रेरित थे, जिन्हें अदालत के फैसले ने सिरे से खारिज कर दिया है।
कांग्रेस नेता ने दोहराया कि पार्टी हमेशा सत्य के पक्ष में खड़ी रही है और प्रत्येक भारतीय के अधिकारों की रक्षा के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ अपना संघर्ष जारी रखेगी।
