Uncategorized
अतिक्रमण हटाने से जाम की समस्या से मिलेगा राहत

मधुबन (मऊ)। एसडीएम मधुबन राजेश अग्रवाल ने सोमवार की शाम कटघराशंकर शहीद स्मारक का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी फतहपुर मंडाव, अनिल कुमार, और ग्राम विकास अधिकारी से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। श्री अग्रवाल ने कहा कि यह स्मारक हमारे स्वतंत्रता संग्राम का महत्वपूर्ण गवाह है।
उन्होंने शहीद स्मारक के आसपास सब्जी दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए कड़े निर्देश दिए, जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया। इसके अलावा, उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी को इस मामले में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
एसडीएम ने दुकानदारों को प्रतिबंधित पॉलीथिन के प्रयोग से बचने की चेतावनी दी, क्योंकि इसके उपयोग से पर्यावरण प्रदूषित होता है और यह कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों को बढ़ावा देता है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर भविष्य में किसी दुकानदार या व्यक्ति को पॉलीथिन का प्रयोग करते देखा गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।