चन्दौली
अज्ञात स्थिति में लगी आग, आशियाना जलकर राख, लाखों का नुकसान

चंदौली। जिले के सकलडीहा क्षेत्र के उकनीबीरम राय गांव में बुधवार को अज्ञात कारणों से भीषण आग लगने से रमाकांत राम का आशियाना पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। इस अग्निकांड में घर में रखा अनाज, कपड़े, फर्नीचर, नगदी एवं सोने-चांदी के जेवर समेत दो लाख रुपये से अधिक की संपत्ति राख हो गई। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया है।
सोते समय लगी आग, आनन-फानन में निकले बाहर
रमाकांत राम दोपहर में अपने परिवार के साथ रिहायशी मड़ई में सो रहे थे, तभी अचानक आग लग गई। जैसे ही धुआं उठता दिखा, परिजन घबराकर बाहर निकले और शोर मचाना शुरू किया। जब तक ग्रामीण आग बुझाने के प्रयास करते, तब तक लपटों ने मड़ई को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते दो कुंतल चावल, दो कुंतल गेहूं, बिस्तर, कपड़े, सोने-चांदी के आभूषण, बक्सा में रखे हजारों रुपये नकद समेत पूरा सामान जलकर राख हो गया।
ग्राम प्रधान और समाजसेवियों ने की सहायता की मांग
सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान प्यारेलाल यादव और समाजसेवी निठोहर सत्यार्थी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने जिला प्रशासन से प्रभावित परिवार को आवास योजना के तहत मकान और आर्थिक मुआवजा दिलाने की मांग की।
राजस्व टीम ने किया मौका-मुआयना
घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया गया है। पीड़ित परिवार सरकार से तत्काल राहत की उम्मीद लगाए हुए है।