वाराणसी
अज्ञात वाहन के धक्के से एक की मौंत
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। थाना क्षेत्र के अकेलवां चौराहे से गंगापुर जाने वाली सड़क पर विती रात किसी वाहन.के धक्के से एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल.हो गया। गंगापुर रोड हीरो होंडा गाड़ी सर्विस सेंटर के समीप जिसको चौकी इंचार्ज ने अकेलवा तुरंत एम्बुलेंस से ट्रामासेन्टर में.भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौंत हो गई। थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया की उसकी उम्र लगभग 29 के आसपास थी। सावले रंग का लाल हाफ पैंट और सफेद प्रिटेंड टी सर्ट पहना था। जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
Continue Reading
