दुर्घटना
अज्ञात वाहन की टक्कर से आरओ टेक्नीशियन की मौत
संत कबीर नगर। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के चुरेब पुल के पास हाईवे पर आरओ टेक्नीशियन को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उनकी मौत हो गई। वह बस्ती जनपद के मुंडेरवा स्थित कार्यस्थल से अपने घर आ रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली खलीलाबाद के चकदही निवासी 46 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र रामजीत आरओ टेक्नीशियन थे। वह बस्ती जनपद के मुंडेरवा कस्बे में रहकर अपना काम करते थे। रोज की भांति दोपहर डेढ़ बजे के करीब वह बाइक से अपने घर चकदही आ रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर चुरेब स्थित पुल के पास पहुंचे ही थे कि किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
नतीजा यह हुआ कि वह वहीं बाइक समेत गिर पड़े। उन्हें काफी गंभीर चोटें आईं। एंबुलेंस के जरिए उन्हें जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
