दुर्घटना
अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत
मड़िहान (मिर्जापुर)। पटेहरा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत लालगंज-कलवारी मार्ग पर बीते सोमवार की रात सड़क हादसे में अमोई गांव निवासी 49 वर्षीय मुन्ना सोनी की जान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चली गई।
जानकारी के अनुसार, मुन्ना सोनी रिश्तेदारी से लौटकर पैदल अपने घर जा रहे थे। रास्ते में अमोई गांव के पास किसी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को घटना की जानकारी दी। इस दुखद खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।
Continue Reading
