पूर्वांचल
अज्ञात परिस्थितियों में ग्राम पंचायत सदस्य के घर में लगी आग
सोनभद्र। ग्राम पंचायत बैरपुर टोला में अज्ञात कारणों की वजह से ग्राम पंचायत सदस्य के घर में रविवार रात लगभग 11 बजे आग लग गई। आग लगने की वजह से पूरा घर जल गया। 4 पशु घायल (अधजले) रूप से मिले जबकि 2 पशुओं की मौत हो गई।वहीं ग्राम पंचायत मोहर मनीया देवी इस आगजनी की घटना देखकर बेहोश हो गई थी। जबकि सदस्य प्रतिनिधि पति सुखदेव 42 वर्ष काफी चिंतित में थे। घटना की सूचना ग्राम प्रधान को दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओबरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बैरपुर टोला टेढ़ीतेन वार्ड नंबर 4 के सदस्य प्रतिनिधि के घर में रविवार रात लगभग 11 बजे आग लग गई जिसकी वजह से काफी नुकसान का सामना करना पड़ा। ग्राम पंचायत प्रतिनिधि सुखदेव ने बताया कि, आग लगने की वजह से हमारा घर सहित कई पशु भी थे जो इस आग में झुलस गए जिसकी वजह से 4 पशु घायल हो गए हैं और 2 कि मृत्यु हो गई है। हालांकि खबर लिखे जाने तक आग लगने की घटना स्पष्ट नहीं हो पाई है।
