वाराणसी
अजय राय का बयान मानसिक दिवालियापन का परिचायक : पिंडरा विधायक

अजय राय केवल सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए मीडिया में बयानबाजी करते हैं : पिंडरा विधायक
वाराणसी। पिंडरा विधानसभा के विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान देने पर अजय राय को खुली चुनौती देते हुए कहा कि वे तुच्छ किस्म की राजनीति करना छोड़ दें।
डॉ. अवधेश सिंह ने कहा कि क्या अजय राय को लगता है कि समाजवादी पार्टी, जिससे उनका गठबंधन है, चंदौली, मछलीशहर, जौनपुर, सुल्तानपुर जैसी सीटों पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी या गुंडागर्दी के दम पर लोकसभा चुनाव जीती है? उन्होंने आरोप लगाया कि अजय राय केवल सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए मीडिया में बयानबाजी करते हैं, ताकि राजनीतिक चर्चा में बने रहें।
विधायक ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सोचना चाहिए कि उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष पद पर ऐसे व्यक्ति को नियुक्त किया है, जो लगातार ओछी बयानबाजी करता है। डॉ. सिंह ने स्मरण दिलाया कि 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव में अजय राय को भारी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था और वे तीसरे स्थान पर रहे थे।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करना आसमान पर थूकने के समान है। अजय राय की बयानबाजी कुंठित मानसिकता और असंतुलित मानसिक स्थिति को दर्शाती है। डॉ. सिंह ने आरोप लगाया कि काशी के चौमुखी विकास से अजय राय बौखलाए हुए हैं और इसी घबराहट में उलूल-जुलूल बयान देते रहते हैं।