मनोरंजन
अजय देवगन से 18 साल से नहीं हुई बात, अनुभव सिन्हा ने बतायी वजह
मुंबई। डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने हाल ही में अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि उनकी और अजय देवगन की आखिरी बातचीत फिल्म कैश (2007) की मेकिंग के दौरान हुई थी। तब से अब तक पूरे 18 साल बीत चुके हैं, लेकिन दोनों के बीच कोई संवाद नहीं हुआ।
अनुभव सिन्हा ने इस मामले पर खुलासा करते हुए कहा कि उनके और अजय के बीच कभी कोई झगड़ा या विवाद नहीं हुआ। फिर भी, अजय उनसे बात नहीं करते और इसका कारण उन्हें खुद भी नहीं पता। लल्लनटॉप से बातचीत में अनुभव ने कहा, “मैंने दो-तीन बार उन्हें मैसेज भी किया, लेकिन कभी कोई जवाब नहीं मिला। शायद उन्होंने देखा ही नहीं होगा या फिर किसी वजह से इग्नोर कर दिया हो।”
जब उनसे पूछा गया कि क्या कैश की शूटिंग के दौरान कोई विवाद हुआ था, तो अनुभव ने इसे पूरी तरह नकार दिया। उन्होंने बताया कि प्रोड्यूसर और फाइनेंसर के बीच कुछ मतभेद जरूर थे, लेकिन अजय देवगन से उनकी कोई अनबन नहीं हुई थी।
फिर भी, अनुभव अजय देवगन की खूब तारीफ करते नजर आए। उन्होंने कहा, “अजय मेरे पसंदीदा एक्टर्स में से एक थे। वह यारों के यार हैं और जरूरत पड़ने पर हमेशा दोस्तों की मदद के लिए खड़े रहते हैं। उनके साथ काम करने का अनुभव बेहतरीन रहा था।”
गौरतलब है कि 2007 में रिलीज हुई कैश में अजय देवगन के साथ सुनील शेट्टी, ईशा देओल, रितेश देशमुख, शमिता शेट्टी और दीया मिर्जा भी मुख्य भूमिकाओं में थे। हालांकि, इस फिल्म के बाद से अनुभव और अजय ने दोबारा साथ काम नहीं किया। अब 18 साल बाद भी अनुभव को इस दूरी की असली वजह नहीं पता, लेकिन वह इसे लेकर अधिक सोचने के बजाय इसे किस्मत का खेल मानते हैं।